ਨਸ਼ਾ ਮੁਕਤ ਭਾਰਤ
ਵੀਡੀਓ ਗੈਲਰੀ
ਵੀਡੀਓ ਗੈਲਰੀ
ਵੀਡੀਓ ਗੈਲਰੀ
ਵੀਡੀਓ ਗੈਲਰੀ
*नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कच्चा सीड फार्म में कब्बड्डी टूर्नामेंट का आयोजन*
*👉भारत सरकार के नशा मुक्त भारत अभियान के कोऑर्डिनेटर अवनीत कुमार ने विशेष रूप से शिरकत की।*
अबोहर-पंजाब व भारत सरकार के सांझे नशा मुक्त भारत अभियान में प्रोजेक्ट खेड़दा पंजाब के अंतर्गत अबोहर उपमंडल के कच्चा सीड फार्म में बॉम्बे इंस्टीट्यूट द्वारा कबड्डी टूर्नामेंट आयोजित किया गया।जिसमें भारत सरकार के नशा मुक्त भारत अभियान के कोऑर्डिनेटर अवनीत कुमार ने विशेष रूप से शिरकत की।जबकि जिला भलाई अधिकारी बरिंदर सिंह व तहसील भलाई अधिकारी अशोक कुमार भी टूर्नामेंट में खास तौर पर उपस्तिथ हुए।इस अवसर पर बॉम्बे इंस्टीट्यूट के संचालक गगन चुघ,क्लब प्रधान जगदीप सिंह व शान ए पंजाब यूथ क्लब के अध्य्क्ष सेवक सिंह भी उपस्तिथ थे,जिन्होंने आए हुए मेहमानो का स्वागत किया।इस मौके पर उपस्तिथ मेहमानों ने टूर्नामेंट में आए खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनकी हौंसला अफजाई की व इसके साथ गगन चुघ व मेरा पंजाब यूथ क्लब व शान ए पंजाब यूथ क्लब के अध्य्क्ष जगदीप सिंह व सेवक सिंह सहित उनकी पूरी टीम की मुक्तकंठ से सराहना की।उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे की गर्त में फंसने से बचाने हेतु आप सभी जो कार्य कर रहे हैं वो न केवल लाजवाब हैं बल्कि सच्ची देशसेवा है।उपस्तिथ मेहमानों ने टूर्नामेंट का आनंद उठाने के पश्चात सभी खिलाड़ियों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया।इस अवसर पर गगन चुघ ने सभी खिलाड़ियों को संकल्प दिलवाया कि वे जिंदगी भर नशे से दूर रहेंगे तथा औरों को भी नशों से दूर रहकर खेलों के प्रति रुझान रखने के लिए प्रेरित करेंगे।